सुनील उनियाल गामा – Tunwala News https://tunwala.com Uttarakhand Hindi News Portal Fri, 17 Nov 2023 10:17:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://tunwala.com/wp-content/uploads/2023/02/cropped-OQ5DC31-ai-32x32.png सुनील उनियाल गामा – Tunwala News https://tunwala.com 32 32 शहर की बदसूरती के लोनिवि, पेयजल निगम, जल संस्थान, एमडीडीए, ऊर्जा निगम भी जिम्मेदार https://tunwala.com/2023/11/17/pwd-drinking-water-corporation/ Fri, 17 Nov 2023 10:17:43 +0000 https://memoirspublishing.com/?p=67667 शहर की सफाई के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन इसमें लोनिवि, एमडीडीए, जलसंस्थान, जल निगम, ऊर्जा निगम, और अन्य विभागों की भी बराबरी का हिस्सा होती है। इन सभी विभागों को यदि यह समझ में आए कि वे अपने क्षेत्रों को सुंदर बनाने के लिए जिम्मेदार हैं और नगर निगम के साथ मिलकर काम करें, तो दून शहर को स्वच्छ और सुंदर शहरों की सूची में टॉप पर लाने में सक्षम हो सकता है।

वास्तव में, दून को स्वच्छ और सुंदर बनाने का जिम्मा केवल नगर निगम के कंघों पर ही डाला जाता है। इसलिए, शहर की बदसूरती का ठीकरा भी नगर निगम पर ही फोड़ा जाता है। हालांकि, जलनिगम, जल संस्थान अपने कार्यों के लिए सड़कों को खोदते हैं और मलबा ऐसे ही सड़क किनारे छोड़ देते हैं। लोनिवि इन विभागों से रोड कटिंग का पैसा लेता है, लेकिन वह भी मलबे को नहीं हटवाता। लोनिवि के फुटपाथ, सड़कों पर अतिक्रमण पसरा रहता है। यह मलबा और अतिक्रमण भी शहर की खूबसूरती में दाग हैं।

इसके अलावा शहर को खूबसूरत बनाने का जिम्मा एमडीडीए के पास भी है, लेकिन अवैध और बिना मानकों के निर्माणों पर एमडीडीए अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है। बिना जांचे नक्शे पास कर दिए जाते हैं। जो बाद में अन्य विभागों के लिए आफत बनते हैं। ऊर्जा निगम को ही लीजिए, शहर हो या शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के खंभों पर बेतरतीब ढंग से लगे विज्ञापन, तारों के जाल लटके हुए हैं। लेकिन इस बात से ऊर्जा निगम के अफसरों को कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन अगर आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में दून को टॉप शहरों में शामिल करना है तो नगर निगम के साथ ही इन विभागों को बराबर की जिम्मेदारी निभानी होगी। तभी जाकर दून को एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जा सकता है।

नगर निगम शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए लगातार कोशिश में जुटा है। अन्य विभागों को भी चाहिए कि वह इसमें इसमें निगम का साथ दें। जिससे दून को देशभर में स्वच्छ और सुंदर शहरों में शामिल किया जा सके।


सुनील उनियाल गामा, मेयर नगर निगम

]]>
डेंगू के प्रकोप से परेशान देहरादून में मेयर गामा का आक्रोश, फील्ड निरीक्षण पर निर्देशन दिया। https://tunwala.com/2023/09/16/mayor-gamas-anger-in-dehradun-troubled-by-dengue-outbreak-directed-on-field-inspection/ Sat, 16 Sep 2023 11:40:03 +0000 https://memoirspublishing.com/?p=64192 देहरादून में सड़कों पर उत्खनन के कारण बने गड्ढे पहले तो मॉनसून के दिनों में हादसों का कारण बन जाते थे, अब इन गड्ढों में जमा पानी डेंगू के मच्छरों के लिए प्रजनन स्थल बन गया है। देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत विकसित सड़कों के किनारे उत्खनन के कारण इन गड्ढों का निर्माण हुआ है, जहाँ बारिश का पानी स्थायी रूप से जमा होता है और डेंगू के मच्छर उसमें पनपते हैं। ऐसी स्थितियों की जानकारी मिलने पर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वीकृति ली और वे खुद इन गड्ढों का निरीक्षण करने पहुंचे, ताकि उन्हें असल स्थिति का पता चल सके।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने थामा स्प्रे नोजल
मेयर सुनील उनियाल गामा ने थामा स्प्रे नोजल

देहरादूनः उत्तराखंड में डेंगू ने चिंता का कारण बन दिया है। देहरादून में विशेष रूप से, लोग डेंगू के मच्छरों से परेशान हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते हुए निर्माण कार्यों के कारण शहर में अनेक गड्ढे देखने को मिल रहे हैं, जिसमें बारिश का पानी जम जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप, डेंगू के मच्छर इन गड्ढों में विकसित हो रहे हैं।

सड़कों पर इस समस्या की शिकायतों के बाद, मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज खुद शहर की सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई गड्ढे अधूरे छोड़ दिए गए हैं, जहां पानी जमा हो रहा है और मच्छर विकसित हो रहे हैं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को इस अव्यवस्था के लिए समझाया और उन्हें फटकार दी। उन्होंने गड्ढों में डेंगू रोकने वाले औषधीय स्प्रे का भी उपयोग किया।

बातचीत करते हुए देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर पहले भी वो नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्था लापरवाही बरतती जा रही है. इससे पहले भी वो सीएम धामी से शिकायत कर कई ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करवा चुके हैं. ताकि, काम सही तरीके से हो. आज फिर उन्होंने चकराता रोड पर निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

मेयर सुनील उनियाल गामा
मेयर सुनील उनियाल गामा

मेयर गामा ने कहा कि इन गड्ढों में डेंगू का लार्वा न पनपे, इसके लिए दवाई का छिड़काव किया रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने को कहा गया है. आज से पूरे शहर के सभी वार्डों में डेंगू सैनिटाइजेशन का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. इस दौरान अगर कहीं पर लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

कोटद्वार में डेंगू को लेकर चढ़ा कांग्रेसियों का पाराः कोटद्वार में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर कांग्रेस में भारी आक्रोश है. पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत का कहना है कि आज पूरे प्रदेश में डेंगू अपने पैर पसार चुका है. इसके लिए पूरी तरह प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. जिस कारण गड्ढों में जलभराव होने के कारण डेंगू का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

उनका आरोप है कि कोटद्वार आपदा के बाद से क्षेत्र में गंदगी पसरी हुई है. सफाई की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. जिस वजह से डेंगू मच्छर के लार्वा पनप रहा है. नालियों की सफाई व्यवस्था नहीं हो रही है. सरकार कोटद्वार में अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित हो रही है. सामान्य अतिक्रमण हटाने पर सड़क के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण नहीं किया जा रहा है.

]]>