Tripura Assembly Polls: मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नड्डा भाजपा के मंच का अनावरण करेंगे।

कॉलेजियम द्वारा रॉ-आईबी की रिपोर्ट का खुलासा 'संवेदनशील' नहीं, बेवजह मामले को तूल दे रहे रिजिजू

त्रिपुरा में अगले हफ्ते विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव के चलते भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज फिर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि नड्डा आज भाजपा का घोषणा पत्र जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि पार्टी ने घोषणापत्र में कई नए बिंदु जोड़े हैं।

एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया, “घोषणापत्र में कई नए बिंदु जोड़े गए हैं, जो राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। मोदी सरकार हमेशा पूर्वोत्तर के विकास के बारे में सोचती है। राज्य और सबसे महत्वपूर्ण युवाओं का विकास ही पीएम का विजन है।”

जनसभा भी करेंगे JP Nadda

बताया जा रहा है कि घोषणा पत्र जारी करने के बाद नड्डा एक जनसभा भी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि नड्डा मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद वह घोषणापत्र जारी करेंगे। नड्डा फिर एक रैली भी करेंगे।

16 फरवरी को होगा चुनाव

त्रिपुरा की सभी 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को चुनाव होगा। वहीं, नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा। 2 मार्च को तीनों ही राज्यों के चुनाव नतीजों की घोषणा होगी।

Anju Kunwar

Learn More →