देहरादून। उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने हाल ही में देहरादून के गुनियालगांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम का मौका पर जाकर निरीक्षण किया। मंत्री जी ने वहां निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर चिंता जताई और संलग्न अधिकारियों को तेजी से काम करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
जोशी जी ने बताया कि उत्तराखंड का योगदान देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण है और जब भी देश को सैनिकों की जरूरत पड़ी, उत्तराखंड के वीर सैनिकों ने प्रमोट दिया। सैन्यधाम उन वीर शहीदों की याद में स्थापित किया जा रहा है जो देश की सेवा में अपना प्राण न्योछावर कर दिया।
मंत्री जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना की सराहना की और कहा कि सैन्यधाम देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की याद में भी समर्पित होगा।
जोशी जी ने उम्मीद जताई कि सैन्यधाम का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जायेगा और यह प्रदेश की जनता के लिए खुला जायेगा।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) अमृतलाल, एसडीम नंदन कुमार, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, अनुज कौशल, सुंदर कुठाल सहित राजस्व तथा बिजली विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।