उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023: नैनीताल और उधमसिंह नगर के निवेशकों के साथ 27 हजार करोड़ के MoU

आज रुद्रपुर में आयोजित हुए Uttarakhand Global Investors Summit 2023 के तहत क्षेत्रीय सम्मेलन में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस अवसर पर, उन्होंने सभी निवेशकों का कृतज्ञता व्यक्त की और आभारी भावना जताई।

आज रुद्रपुर में आयोजित हुए उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने सम्मेलन में शिरकत करते हुए सभी उद्योग मित्रों का आभार व्यक्त किया और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी निवेशकों का सरकार को सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ है उसी तरह से, यहां भी सभी को सहयोग और समर्थन प्रदान किया जाएगा। सीएम धामी ने इसके साथ ही बताया कि राज्य के सभी उद्यमी उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर हैं।

रुद्रपुर के निजी होटल में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन रुद्रपुर में किया गया. जिसमें कई उद्योग मित्रों और प्रतिनिधियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इन्वेस्टर्स समिट के क्षेत्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा, लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे.

सीएम धामी ने संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी जमीन पर निवेशकों का सहयोग और सर्मथन मिला. उसी तरह आप सभी का भी सहयोग और समर्थन हमें मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारे सभी उद्यमी राज्य के ब्रांड एम्बेसडर हैं. उत्तराखंड में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. अवसर बढ़ेंगे तो उत्तराखंड से बेरोजगारी भी कम होगी. उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारिकरण और संतुष्टि के मूल सिद्धांत को अपनाकर राज्य ने ईज ऑफ डूंड्रग बिजनेस के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है. राज्य में लाइसेंस आदि के अनुमोदनों के लिए ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ की व्यवस्था में सुधार किया गया है तथा व्यवसाय की स्थापना और संचालन के लिए आवश्यक सभी स्वीकृतियों के लिए व्यवस्था प्रारंभ की गई है.

उन्होंने कहा कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में 6 हजार एकड़ लैंड उपलब्ध है. हम वास्तव में काम करना चाहते हैं और निवेशकों को राज्य में क्या-क्या और किस प्रकार की सुविधाएं व व्यवस्थाएं चाहिए, उनपर भी विस्तार से कार्य किया जा रहा है. उद्यमियों के साथ कम्यूनिकेशन स्थापित किया गया है. राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समूह की बैठक में रखी गई समस्याओं में से 99 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि नैनीताल की 139 इकाइयों के 4312.90 करोड़ और उधमसिंह नगर के 295 इकाइयों के 23163.77 करोड़ के एमओयू हुए हैं.

Anju Kunwar

Learn More →

You May Have Missed!

0 Minutes60 हजार मोबाइल एप में मिला मैलवेयर, तुरंत चेक करें अपना फोन, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
टेक्नोलॉजी
60 हजार मोबाइल एप में मिला मैलवेयर, तुरंत चेक करें अपना फोन, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
0 Minutesभारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे:न्यूजीलैंड को छठा झटका...शमी ने लिया तीसरा विकेट, स्कोर 60/6
उत्तराखंड कुमाऊं गढ़वाल टेक्नोलॉजी ताज़ा खबर देश/दुनिया मनोरंजन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल लोककला/साहित्य विविध व्यापार स्पोर्ट्स हेल्थ
IND W vs BAN W: T20 WC से पहले Richa Ghosh’s के बल्ले से मची खलबली, भारत ने बांग्लादेश को 52 रन से हराया
0 Minutes27 जनवरी से बदलेगा शेयर बाजार का नियम, जानें इसका आम निवेशकों पर क्या असर पड़ेगा?
उत्तराखंड कुमाऊं गढ़वाल टेक्नोलॉजी ताज़ा खबर देश/दुनिया मनोरंजन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल लोककला/साहित्य विविध व्यापार स्पोर्ट्स हेल्थ
Budget Session 2023 Live: विपक्ष द्वारा अडानी समूह विवाद पर चर्चा की मांग के बाद सांसदों को नोटिस दिया गया था।
0 Minutesफारूक अब्दुल्ला ने की राहुल गांधी की शंकराचार्य से तुलना
उत्तराखंड कुमाऊं गढ़वाल टेक्नोलॉजी ताज़ा खबर देश/दुनिया मनोरंजन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल लोककला/साहित्य विविध व्यापार स्पोर्ट्स हेल्थ
राहुल गांधी संसद के एक माननीय सदस्य हैं; उन्हें पप्पू मत कहो, अधीर रंजन को अमित शाह की नसीहत है.