ऋषिकेश में दिल्ली से घूमने आए युवक को गंगा ने निगला, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के फूलचट्टी (गोल्फ कोर्स) के पास आज दिल्ली से आए एक युवक के नदी में बह जाने की दुखद घटना सामने आई है। युवक, जिसकी पहचान सचिन पुत्र देवेंद्र, निवासी लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार, दिल्ली के रूप में हुई है, एक महिला साथी के साथ घूमने आया था। दोनों नदी के किनारे पहुंचे थे, जहां सचिन पानी में थोड़ा आगे चला गया और तेज बहाव के चलते बह गया।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अत्यधिक जल प्रवाह के चलते राफ्ट की सहायता से सभी संभावित स्थानों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बहे हुए युवक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

Team Tunwala.com

Learn More →