आईएमए पासिंग आउट परेड में दिखा भारत-श्रीलंका की मित्रता का प्रतीक

देहरादून। 14 जून का दिन उत्तराखंड के लिए खास बन गया है। आज देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें देश और विदेश के कैडेट्स ने भाग लिया। इस ऐतिहासिक अवसर पर श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बी.के.जी.एम. लासंथा रोड्रिगो मुख्य अतिथि और रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में मौजूद रहे।

हर बार की तरह इस बार भी IMA की पासिंग आउट परेड बेहद गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक रही। बीते कई हफ्तों से इस आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर थीं। इस आयोजन को भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के रूप में भी देखा जा रहा है।

इस परेड के माध्यम से भारतीय सेना को 419 नए जेंटलमैन कैडेट्स मिल रहे हैं, जो अब सैन्य अधिकारी के रूप में सेना में अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा, 32 विदेशी कैडेट्स भी इस परेड में पास आउट होकर अपने-अपने देशों की सेनाओं में शामिल होंगे। इस तरह कुल 451 कैडेट्स ने आज IMA से पास आउट किया।

एक खास बात यह भी रही कि श्रीलंका के सेना प्रमुख स्वयं वर्ष 1990 में IMA के 87वें कोर्स से कमीशन प्राप्त कर चुके हैं। ऐसे में उनकी इस भूमिका में वापसी उनके लिए भावनात्मक और यादगार पल भी लेकर आई।

Team Tunwala.com

Learn More →