समर्थन:”अनार का निशान बनेगा विकास की पहचान, दिनेश पंवार को मिल रहा भारी समर्थन”

टिहरी गढ़वाल। टिहरी/गढ़वाल डेस्क। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के तहत दुरोगी, छाम, सिरवां और भूतियायाणा से क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी दिनेश पंवार अनार के चुनाव निशान पर चुनावी मैदान मे उतर गए हैं, वह आज अपना चुनाव निशान अनार ले आएं हैं। इसके साथ ही उनका चुनाव प्रचार प्रसार भी तेज हो गया है।

ग्रामीणों का भारी समर्थन मिल रहा है। गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व मे दिनेश पंवार की पत्नी सीमा पंवार के कार्य काल से ही दिनेश ने हमेशा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है, यही कारण है कि इस बार पूरा इलाका एकजुट होकर उन्हें जिताने के लिए आगे आया है।

ग्रामीणों का मानना है कि अनार के निशान पर जीत दर्ज कर प्रत्याशी क्षेत्र में सड़क, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे। लगातार बढ़ते समर्थन के चलते यह चुनावी मुकाबला अब प्रत्याशी के पक्ष में मजबूत होता नजर आ रहा है।

इस मौके पर दिनेश पंवार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह क्षेत्र मे रुके हुए अन्य विकास कार्यों को पूरा करने लिए चुनावी मैदान मे हैं।  उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी ताकि वह विकास कार्यों को लेकर और अधिक सुदृढ़ हो सके। उन्होंने  क्षेत्र के विकास को लेकर जर्जर सड़कों का निर्माण, आवारा बेज़ुबानो की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनाकर उन पर काम करने का वादा भी जनता से किया है। इसके अलावा उन्होंने वृद्धा पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधावो को क्षेत्र मे और अधिक सुदृढ़ बनाने की बात भी कही। उनके समर्थन मे मनोहर रतूड़ी,सुनील रतूड़ी,चीरंजी लाल रतूड़ी,अजय भारद्वाज,चंडी प्रसाद रतूड़ी,हिमांशु रतूड़ी,पी.एल रतूड़ी,उमेद सिंह,राज कुमार,लिख्वार सिंह,विनोद कुमार आदि भी शामिल हैं।

Team Tunwala.com

Learn More →