उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, सीएम धामी ने जताया दुःख

DEHRADUN: उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए व्यापक जन-धन के नुकसान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और सभी को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं अन्य एजेंसियां मौके पर राहत कार्यों में जुटी हैं। मुख्यमंत्री स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और स्थिति की नियमित निगरानी कर रहे हैं।

सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,
“धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों में SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य एजेंसियां युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं। मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति पर गहन नजर रखी जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”

Team Tunwala.com

Learn More →