उत्तरकाशी में सीएम धामी ने रेसक्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात कर हाल चाल जाना,हर्षिल धराली में आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्य निरंतर जारी है,सीएम धामी लगातार राहत बाचव कार्यों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है,पल पल के अपडेट के साथ दिशा निर्देश दे रहे हैं।

🛑🛑हर्षिल धराली में आई आपदा के बाद सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस समित सभी संबंधित एजेंसियों रेस्क्यू में युद्ध स्तर से जुटी हैं.

प्राप्त सूचनानुसार सुबह 10 बजे तक 61 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है। रेस्क्यू किए गए लोगों को उनके गंतव्य पर भेजने से प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं।

वर्तमान में कुल 65 लोगों का रेस्क्यू कर मातली लाया जा चुका है।पहला चिनूक हर्षिल में लैंड कर गया है। इसमें एनडीआरएफ के जवान, एनडीआरएफ के उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई हैं।

Team Tunwala.com

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *