उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये

DEHRADUN:  — बैंक ऑफ बड़ौदा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास पर भेंट की और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। यह राशि उत्तरकाशी जनपद के धराली और हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए दी गई है।

मुख्यमंत्री ने बैंक प्रबंधन का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योगदान आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास में मददगार साबित होगा।

इस अवसर पर अपर सचिव मनमोहन मैनाली, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक प्रतीक अग्निहोत्री, उप महाप्रबंधक एसपीएस तोमर और क्षेत्रीय प्रमुख अरविंद जोशी उपस्थित रहे।

Team Tunwala.com

Learn More →