उत्तराखंड में आपदा संवेदनशील क्षेत्रों में नया निर्माण पूरी तरह बैन – CM धामी के सख्त निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के आपदा प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को तत्काल चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन चिन्हित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की नई बसावट या निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि नदियों, नालों और प्राकृतिक जल स्रोतों के किनारों पर सरकारी या निजी निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने और उनके सख्त अनुपालन की नियमित निगरानी करने के आदेश दिए गए।

सीएम धामी ने चेतावनी दी कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के लिए रोकथाम के उपायों को प्राथमिकता दी जाए और जनहित को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जाएं।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।

Team Tunwala.com

Learn More →