उत्तराखंड में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – सीएम धामी

10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस प्रोसीडिंग का हुआ विमोचन।

DEHRADUN: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में आयुर्वेद के प्रसार और संवर्धन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके तहत प्रत्येक जनपद में एक-एक मॉडल आयुष गांव और नए योग एवं वेलनेस केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

सोमवार को ओल्ड राजपुर स्थित एक होटल में आयोजित 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो की प्रोसीडिंग विमोचन समारोह में उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल देवभूमि के लिए गौरव का विषय है, बल्कि आयुर्वेद की वैश्विक पहचान को भी मजबूत करता है। विमोचित प्रोसीडिंग को उन्होंने ज्ञान, अनुभव और शोध का मूल्यवान संकलन बताया, जो आने वाले वर्षों में नीति-निर्माण और जनस्वास्थ्य में मार्गदर्शन करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद प्राचीन काल से मानव सभ्यता का आरोग्य सुनिश्चित करता आया है, जो केवल बाह्य रोगों का उपचार नहीं बल्कि आंतरिक संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य को भी साधता है। उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल औषधीय जड़ी-बूटियों के खजाने हैं, जिन्होंने आयुर्वेद को मजबूत आधार प्रदान किया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गठित आयुष मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि ‘‘राष्ट्रीय आयुष मिशन’’ और ‘‘प्रकृति परीक्षण अभियान’’ जैसे कार्यक्रम गांव-गांव स्वास्थ्य जागरूकता फैला रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में 300 से अधिक आयुष्मान आरोग्य केंद्र संचालित हो रहे हैं, जहां 70 से अधिक विशेषज्ञ ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से परामर्श दे रहे हैं। प्रत्येक जनपद में 50 और 10 बेड वाले आयुष चिकित्सालय स्थापित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड आयुष नीति के तहत औषधि निर्माण, वेलनेस, शिक्षा, शोध और औषधीय पौधों के उत्पादन को प्रोत्साहन मिल रहा है। आने वाले समय में 50 नए योग व वेलनेस केंद्र और आयुष टेली-कंसल्टेशन सेवा शुरू की जाएगी। साथ ही राज्य में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना के लिए केंद्र से अनुरोध किया गया है।

इस अवसर पर आयुष विभाग की कॉफी टेबल बुक और विज्ञान भारती के ‘‘विज्ञान विद्यार्थी मंथन’’ प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचित किया गया। कई आयुर्वेद प्रमोटरों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, आरएसएस प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र, निदेशक आयुष विजय जोगदंडे सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

आयोजन से पूर्व धराली आपदा में दिवंगत नागरिकों के प्रति मौन रखा गया।

Team Tunwala.com

Learn More →