उत्तराखंड सरकार ने धराली के 98 आपदा प्रभावित परिवारों को दिए पाँच-पाँच लाख रुपये

सीएम धामी के निर्देश पर त्वरित राहत, पुनर्वास की दिशा में बड़ा कदम

यह राहत प्रक्रिया का पहला चरण: धामी 

उत्तराखंड सरकार ने धराली में आपदा प्रभावित 98 परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। यह वितरण गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश सिंह चौहान द्वारा किया गया।

गत 5 अगस्त को उत्तरकाशी और पौड़ी जनपदों में आई भीषण प्राकृतिक आपदा ने व्यापक तबाही मचाई थी। भारी बारिश, भूस्खलन और मलबे के प्रवाह से कई घर पूरी तरह नष्ट हो गए, बुनियादी ढाँचा क्षतिग्रस्त हुआ और लोग गंभीर संकट में आ गए। स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत स्थल का दौरा किया और सभी प्रभावित परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपये की तत्काल सहायता देने की घोषणा की थी।

इसी क्रम में सोमवार को धराली में 98 परिवारों को राहत राशि के चेक वितरित किए गए। इस सहायता का उद्देश्य पीड़ित परिवारों को पुनर्वास की दिशा में प्रारंभिक सहारा प्रदान करना है, ताकि वे आपदा के बाद के कठिन समय में अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी कर सकें।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह राहत प्रक्रिया का सिर्फ पहला चरण है। भवन, आवास, होमस्टे, पशुधन और बागानों के नुकसान का आकलन करने के लिए सरकार ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो सात दिनों में विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर एक व्यापक राहत एवं पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाएगा, जिससे प्रभावितों को दीर्घकालिक सहयोग मिल सके।

उन्होंने भावुकता के साथ कहा, “आपदा प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं। इस कठिन समय में मैं और मेरी सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा, ताकि सभी जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।”

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने सरकार की त्वरित राहत कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।

Team Tunwala.com

Learn More →