देहरादून, — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ यह अभियान आज जन-जन में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, एकता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अपने घर, कार्यालय और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा सम्मानपूर्वक फहराएं, देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें और तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर harghartiranga.com पर साझा करें।