यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, देहरादून की पहल क्षेत्रीय प्रमुख मनोहर सिंह के मार्गदर्शन में धराली, उत्तरकाशी त्रासदी के पश्चात बड़ी मात्रा में राहत सामग्री रवाना की गई रवाना।

धाराली (उत्तरकाशी) में आई आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने देहरादून से बड़ी मात्रा में राहत सामग्री रवाना की। यह पहल क्षेत्रीय प्रमुख मनोहर सिंह के मार्गदर्शन में की गई।

 

राहत सामग्री में 18 टेंट, 250 छाते, 250 रेनकोट, 200 गमबूट, 450 जोड़ी चप्पल, 250 बाल्टी, 250 मग, 25 कार्टन मैगी, 38 कार्टन बिस्किट, 12 कार्टन न्यूट्रेला, 30 कार्टन दूध और 15 कार्टन रस्क शामिल हैं।

यह सामग्री उत्तरकाशी पहुँचने पर जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी, जो आगे इसे धाराली के प्रभावित इलाकों में वितरित करेगा। यूनियन बैंक ने कहा कि यह कदम बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी और संकट की घड़ी में समुदाय के साथ खड़े रहने के संकल्प को दर्शाता है।

 

डिजिटल यूके न्यूज स्थानीय यूनियन बैंक ऑफ  इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख मनोहर सिंह की की इस पहल की सराहना करता है और सभी देशवासियों से अपील करता है कि अपने सामर्थ के अनुरूप जितना हो सके उतना सहयोग करे।

Team Tunwala.com

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *