मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से गांव का नाम बदला
PITHORAGARH: पिथौरागढ़ जिले की तहसील पिथौरागढ़ स्थित ग्राम “खूनी” का नाम बदलकर अब “देवीग्राम” कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से भारत सरकार ने इस परिवर्तन को मंजूरी दी, जिसके बाद उत्तराखंड शासन के राजस्व विभाग ने विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ग्रामवासी लंबे समय से गांव का नाम बदलने की मांग कर रहे थे। उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त कर यह मांग पूरी कर दी है।
अब आधिकारिक रूप से ग्राम “खूनी” को “देवीग्राम” के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय राज्य सरकार की जनभावनाओं के प्रति संवेदनशीलता और सांस्कृतिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।