उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Gairsain: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। सत्र के अंतिम दिन सदन ने 5,315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट और आठ महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए।
सत्र की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन हंगामेदार रही। विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नियम 310 के अंतर्गत चर्चा की मांग की। कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए सदन के भीतर आ गए और हंगामा किया।
विपक्ष के विरोध के बीच सदन ने ध्वनिमत से 5,315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया। इसमें 2,152.37 करोड़ रुपये राजस्व मद और 3,163.02 करोड़ रुपये पूंजीगत खाते के अंतर्गत स्वीकृत किए गए।
सत्र के दौरान सदन ने निम्नलिखित विधेयक भी पारित किए:
उत्तराखंड पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2005
उत्तराखंड अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान विधेयक, 2025
उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक, 2025
उत्तराखंड गवाह संरक्षण (निरसन) विधेयक, 2025
बदरीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर अधिनियम, 1939 (संशोधन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक, 2025
हंगामे और तीखी नोकझोंक के बीच संपन्न हुए मानसून सत्र का समापन इन वित्तीय और विधायी प्रस्तावों के पारित होने के साथ हुआ।