180 से अधिक फरियादियों को मिला त्वरित समाधान
एनएच पर अतिक्रमण की शिकायत पर डीएम के आदेश के बाद मात्र 2 घंटे में कब्जा ध्वस्त
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में इस बार भी फरियादियों का अटूट विश्वास झलका। करीब 180 से अधिक शिकायतें डीएम के समक्ष रखी गईं, जिनमें भूमि कब्जा, आपसी विवाद, अतिक्रमण, भरण-पोषण अधिनियम, नंदा-सुनंदा आवेदन, नगर निगम, एमडीडीए, सिंचाई और पुलिस से संबंधित मामले प्रमुख रहे।
शिक्षा के सपनों को मिला सहारा
-
अंजलि चंद (कौलागढ़ निवासी), जिन्होंने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर दून मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाया, उनकी फीस (₹2.50 लाख) नंदा-सुनंदा परियोजना से स्वीकृत की गई।
-
मुस्कान सहित अन्य दो छात्राओं की पढ़ाई के लिए भी इसी परियोजना से सहायता दी जाएगी।
-
कैंसर पीड़ित पिता की बेटी सहित कई आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को तत्काल राहत का भरोसा।
रोजगार के नए अवसर
-
सुनैना गौड़ (कांवली रोड), जो मुंबई से लौटने के बाद बेरोजगार हो गई थीं, को निजी संस्थान में योग्यता अनुसार नियुक्ति दिलाने के निर्देश।
-
रूपाली (बंजारावाला) के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी व जीएमडीआईसी को रोजगारपरक प्रशिक्षण व संसाधन उपलब्ध कराने को कहा गया।
बुजुर्गों और पीड़ितों को मिला न्याय का सहारा
-
गोपीचरण (शास्त्रीपुरम) को पुत्र द्वारा धोखाधड़ी से निकाले जाने की शिकायत पर निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के निर्देश।
-
खेम सिंह रावत (हरबर्टपुर) और पूरणा देवी (विकासनगर) को भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मुफ्त वकील उपलब्ध कराने का आदेश।
त्वरित कार्रवाई के उदाहरण
-
एनएच पर अतिक्रमण की शिकायत पर डीएम के आदेश के बाद मात्र 2 घंटे में कब्जा ध्वस्त कर प्रशासन ने तत्परता का परिचय दिया।
-
ननूरखेड़ा प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर हालत और शौचालय समस्या की शिकायत पर डीएम ने शिक्षा अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, अपर नगर आयुक्त रजा अब्बास, एसडीएम अपूर्वा सिंह, कुमकुम जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।