पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
देहरादून, 28 अगस्त। उत्तराखंड की पत्रकारिता जगत ने अपने एक और स्तंभ को खो दिया है। अमर उजाला के ब्यूरो चीफ राकेश खंडूड़ी का हृदयाघात के कारण आकस्मिक निधन हो गया। उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी आयु लगभग 51 वर्ष थी।
उनके निधन की खबर मिलते ही मीडिया जगत समेत पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी सविन बंसल, जिला सूचना अधिकारी बद्री चंद नेगी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्हें एक संवेदनशील, जिंदादिल और जनसरोकारों से जुड़े पत्रकार के रूप में याद किया।
उनके पार्थिव शरीर को डोईवाला स्थित आवास पर लाया गया है। यहीं से अंतिम यात्रा हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर उजाला के उत्तराखण्ड राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है ।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी अमर उजाला के ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी, (दैनिक अमर उजाला के ब्यूरो प्रमुख) के आकस्मिक निधन पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने दुःख व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
सहायक निदेशक/ जिला सूचना अधिकारी बद्री चंद नेगी ने भी वरिष्ठ पत्रकार राकेश खण्डूरी के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।