Initiative to Boost Global Employment Opportunities for Youth
देहरादून — उत्तराखण्ड के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, उत्तराखण्ड सरकार और जर्मनी स्थित इनोवेशन हब राइन-माइन के बीच लेटर ऑफ इन्टेन्ट (एल.ओ.आई) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस समझौते का उद्देश्य राज्य के कुशल युवाओं को जर्मनी में स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, व्यावसायिक प्रशिक्षण, हाइड्रोजन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तकनीक, तथा नवाचार-आधारित स्टार्टअप जैसे उभरते क्षेत्रों से जोड़ना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे युवाओं के लिए वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम पहल बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्रतिभाशाली युवाओं का राज्य है और सरकार लगातार कौशल विकास को प्राथमिकता दे रही है। “हम विभिन्न देशों की मांग को ध्यान में रखते हुए कौशल विकास कार्यक्रमों को तैयार कर रहे हैं, ताकि हमारे युवा विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकें”।
उन्होंने यह भी बताया कि कौशल विकास के साथ ही विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण की सुविधा भी राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है, जिससे युवाओं के लिए विदेश में नौकरी पाना आसान हो सके। “कई युवा उत्तराखण्ड से विशेष कौशल और विदेशी भाषा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पहले से ही विदेशों में कार्यरत हैं,”।
हस्ताक्षर समारोह में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, विनय शंकर पाण्डेय और सी. रविशंकर मौजूद रहे। जर्मन प्रतिनिधिमंडल में राउनहाइम शहर के मेयर डेविड रेंडल, जर्मनी के विदेशी निवेश प्रकोष्ठ के सलाहकार सौरभ भगत तथा इनोवेशन हब राइन-माइन के सीईओ स्टीफन विट्टेकिंड शामिल थे।