आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, बहनों को दिया गैस चूल्हा बहनों के खिले चेहरे

मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भैंसवाड़सैंण गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने छमरौली, क्यारा, फुलेत सहित आसपास के प्रभावित गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री वितरित की। मंत्री जोशी ने प्रभावित परिवारों को दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्निर्माण और राहत कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए ताकि ग्रामीणों को शीघ्र राहत मिल सके।

गौरतलब है कि पूर्व निरीक्षण के दौरान किए गए वादे को निभाते हुए मंत्री गणेश जोशी ने आज दो बहनों को, जिनके गैस सिलेंडर व अन्य सामान आपदा में बह गए थे, गैस चूल्हा, सिलेंडर, टीन चादर और अन्य आवश्यक वस्तुएं उनके घर पर जाकर उपलब्ध कराईं। मंत्री को अपने घर की छत ढह जाने के बावजूद मुस्कुराते देख दोनों बहनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े और वे मुस्कुराते हुए बोलीं – “थैंक्यू मंत्री जी।” मंत्री जोशी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, जय कृष्ण मंमगाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक भट्ट, घनश्याम नेगी, पूर्व प्रधान श्याम लाल उनियाल, ललित मोहन उनियाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Team Tunwala.com

Learn More →