चंदेश्वरनगर में भाजपा राज्यसभा सांसद संग निवर्तमान मेयर ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

ऋषिकेश। मंगलवार को चंद्रेश्वर नगर पहुंची भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम जनता जनार्दन से जनसंपर्क करने घर घर. इस दौरान नि महापौर अनिता ममगाईं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान चन्द्रेश्वर नगर के तीन वार्डों में राज्यसभा सांसद भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष आदरणीय नरेश बंसल की अगुवाई में मेघा पथ संचलन किया गया. घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबाकर वोट देने की अपील की गयी.लोगों ने ख़ुशी ख़ुशी टीम का स्वागत किया और भारतीय जन्प्ता पार्टी की नीतियों के प्रति अपनी आस्था जताई.

प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी प्रधानमंत्री बनाने के लिए सहमती ब्यक्ति की. साथ ही आगामी 11 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में IDPL हौकी मैदान में पहुंचने का आग्रह किया गया. इस दौरान जनसंपर्क करने वालों में पंकज शर्मा, पवन शर्मा, संजय वर्मा , सुजीत यादव, चंदू यादव, सुभाष ठठेरा, शैला राजभर, अजय कालड़ा, रमेश अरोड़ा , शुशील भट्ट , मानू, जॉनी लांबा, अमित कुमार अन्य मौजूद रहे।

Team Tunwala.com

Learn More →