DEHRADUN: भारी बारिश की चेतावनी के चलते देहरादून के सभी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश की घोषणा

देहरादून। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद एहतियातन कदम उठाते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों – सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी स्कूलों और कॉलेजों – में 4 अगस्त को एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश का पालन सभी शैक्षणिक संस्थाओं को अनिवार्य रूप से करना होगा।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

Team Tunwala.com

Learn More →