भारी बारिश का रेड अलर्ट: देहरादून के स्कूल 13 अगस्त को बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश

देहरादून में 13 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। जिला प्रशासन ने यह निर्णय मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लिया है।

मौसम विभाग के अनुसार, रेड अलर्ट 13 अगस्त 2025 सुबह 10:13 बजे से 14 अगस्त 2025 सुबह 10:13 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों के विभिन्न क्षेत्रों—जैसे देवप्रयाग, डोईवाला, रुड़की, लक्सर, चकराता, रामनगर और आसपास में—कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।

साथ ही, गरज के साथ तूफान और अत्यंत तीव्र वर्षा की भी चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

 

Team Tunwala.com

Learn More →