यूपी में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट

देहरादून — उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में संबंधित विभागों की 14 अगस्त बैठक लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए। एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) एक अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है, जो मुख्यतः पक्षियों को प्रभावित करती है और दुर्लभ मामलों में मनुष्यों में भी फैल सकती है।

डीएम ने पशुपालन विभाग को आदेश दिए कि तीन दिनों के भीतर जिले के सभी 170 पोल्ट्री फार्म से रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएं, साथ ही निगरानी और रैपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय रखा जाए। वन विभाग को तालाब, झील और नदियों के आसपास के पक्षियों पर नजर रखने और मृत या बीमार पक्षी मिलने पर तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए।

हालांकि अब तक जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं मिला है, लेकिन एहतियात के तौर पर यूपी से सटी सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित कर दिए गए हैं। बाहर से जिंदा मुर्गे, मुर्गा मांस और अंडे लाने पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। अनधिकृत मीट की दुकानों को बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

डीएम ने सभी एसडीएम, पशु चिकित्साधिकारी और नगर निकायों को अपने क्षेत्रों में पोल्ट्री फार्म संचालकों व मुर्गा मांस व्यापारियों के साथ बैठक कर जागरूकता फैलाने को कहा। सैनिक कल्याण अधिकारी को सेना और अर्धसैनिक बलों के मुख्यालयों को सतर्क करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार शर्मा, सीवीओ डॉ. एस.सी. जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Team Tunwala.com

Learn More →