उत्तराखण्ड में श्रमिक कल्याण योजनाओं के 8,299 आवेदनों का निस्तारण, 25 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से हस्तांतरित

देहरादून। उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UKBOCW) द्वारा विशेष अभियान चलाकर श्रमिकों और उनके आश्रितों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण किया गया। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन आवेदनों के अंतर्गत लगभग ₹25 करोड़ (₹24,85,19,700/-) की धनराशि एक क्लिक में ऑनलाइन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से संबंधित लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी।

यह राशि पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना और शिक्षा सहायता योजना के तहत पात्र श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को प्रदान की गई।

श्रम सचिव श्रीधर बाबू अद्दांकी और श्रमायुक्त प्रकाश चंद्र दुमका ने जानकारी दी कि बोर्ड स्तर पर पहली बार इस प्रकार का व्यापक अभियान चलाया गया है। केवल एक माह के भीतर 8,299 आवेदनों का निस्तारण संभव हुआ। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी सभी आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने बोर्ड के प्रयासों की सराहना करते हुए श्रम विभाग को लेबर सेस मैनेजमेंट पोर्टल और ई-श्रम पोर्टल पर हासिल उत्कृष्ट प्रगति के लिए बधाई दी। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग श्रमिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ-साथ उद्योगों और श्रमिकों के बीच बेहतर समन्वय बनाए, ताकि उन्हें निरंतर रोजगार के अवसर और त्वरित सुविधाएँ मिलती रहें।

इस अवसर पर राज्य मंत्री गीता रावत, उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान, विपिन कुमार, उमेश चंद्र राय, के.के. गुप्ता, कमल जोशी सहित श्रम विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, एचडीएफसी बैंक की ओर से सुमित गोयल, इशान शर्मा और रोहित थपलियाल भी मौजूद रहे।

Team Tunwala.com

Learn More →