थराली आपदा: सीएम धामी ने जताया दुःख, राहत-बचाव कार्य तेज

देहरादून/चमोली। चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया और लापता व्यक्ति के सकुशल मिलने की कामना की।

सीएम धामी ने निर्देश दिए हैं कि राहत एवं बचाव कार्य में कोई ढिलाई न हो। उनके आदेश पर पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गई है। वहीं, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी आपदा क्षेत्र के लिए रवाना हो गई हैं।

भारी नुकसान, मकान-वाहन दबे

थराली तहसील के टूनरी गदेरे में बादल फटने से भारी मलबा आ गया। मलबे की चपेट में आने से एसडीएम आवास सहित कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बाजार क्षेत्र की दुकानें मलबे से भर गईं और कई वाहन दब गए। कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क पर भी भारी बारिश से कई स्थानों पर क्षति हुई है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर सुचारू करने का कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री का ट्वीट:    https://x.com/pushkardhami/status/1959084169704906912

अपने X  हैंडल पर सीएम धामी ने लिखा:
“जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।”

जनप्रतिनिधियों से ली जानकारी

मुख्यमंत्री ने चमोली के जनप्रतिनिधियों से टेलीफोन पर वार्ता कर नुकसान का ब्यौरा लिया। उन्होंने सभी से जिला प्रशासन को राहत-बचाव कार्यों में सहयोग करने का अनुरोध किया। साथ ही स्थानीय विधायक को मौके पर रहकर राहत कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

Team Tunwala.com

Learn More →