देहरादून प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अतिक्रमण कर बनाया गेट ध्वस्त

जनता दर्शन में शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया

देहरादून। सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर बनाए गए गेट को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई अपर नगर मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह की देखरेख में 23 अगस्त को की गई।

गत माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में सिरमौर किशननगर निवासी प्रदीप ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर गेट और पाइप लगाए जाने के कारण एम्बुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाती। आपात स्थिति में उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप नगर आयुक्त, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डीएम के निर्देशों के अनुपालन में जेब्रा फोर्स, महिला एवं पुलिस बल, नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सिरमौर मार्ग पर बने अतिक्रमणकारी गेट को तोड़ दिया।

Team Tunwala.com

Learn More →