आज भैया दूज पर बंद हुए बाबा केदार के कपाट, 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

रुद्रप्रयाग। भैया दूज पर्व पर, केदारनाथ धाम के कपाट शुभ मुहूर्त में धार्मिक विधियों के साथ बंद कर दिए गए हैं। इसके बाद, भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली, विधिवत से मंदिर परिसर से निकली और बाबा केदार की शीतकालीन पूजा गद्दीस्थल, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी। इस समय, हर हर महादेव के जयकारों से केदारघाटी में गूंज उठी। केदारनाथ क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढ़का हुआ है, और धाम में आधा फीट तक बर्फ है, लेकिन कपाट बंद होने के समय मौसम साफ था।

समाप्ति की ओर चारधाम यात्रा 

ध्यान दें कि चारधाम यात्रा अपने समापन की ओर बढ़ रही है। मंगलवार को, गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गए हैं, और भारतीय सेना के बैंड के भक्तिमय स्वर लहराते हुए, केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भगवान आशुतोष के 11वें ज्योतिर्लिंग के रूप में, भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 8 बजे छह महीने के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद हो गए हैं। पंचमुखी डोली को विधि-विधान से मंदिर परिसर से रवाना होने के बाद, श्रद्धालु बाबा केदार की शीतकालीन पूजा-अर्चना को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में अद्भुतीय रूप से समर्पित कर सकते हैं। कपाट बंद होने के बाद, बाबा केदार छह महीने के लिए समाधि में लीन हो गए हैं। मंदिर में नित्य नियम पूजा-अर्चना और दर्शन के बाद, कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत, स्वयंभू शिवलिंग से श्रृंगार अलग करके, केदारनाथ रावल में स्थित भीमाशंकर लिंग की पूजा की जा रही है। इस समय में, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय समिति के साथ समर्थन करते हुए समय बिता रहे हैं।

फूलों से सजाया गया धाम
कपाट बंद होने के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया था और ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री कपाट बंद होने के गवाह बने। इस दौरान सेना के भक्तिमय धुनों के साथ जय श्री केदार तथा ऊं नमः शिवाय के उद्घोष से केदारघाटी गूंज उठी। ठीक साढ़े छ: बजे मंदिर गर्भगृह में समाधि पूजा समापन की गयी तत्पश्चात मंदिर के अंदर सभामंडप में स्थित छोटे मंदिरों को भी बंद किया गया। इसके बाद ठीक साढ़े आठ बजे केदारनाथ मंदिर के दक्षिण द्वार को बंद कर दिया गया तथा उसके तुरंत बाद पूरब द्वार को भी बंद किया गया. इस अवसर पर भारतीय सेना,आईटीबीपी तथा दानदाताओं ने तीर्थयात्रियों के लिए भंडारे का आयोजित किया।

शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर विराजमान होंगे बाबा केदार 

वहीं बाबा केदार की भोग मूर्ति अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ आएगी। जहां श्रद्धालु छह माह तक बाबा केदार का दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद ले सकते हैं। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि से मंगलवार 14 नवंबर रात्रि तक 1957850 (उन्नीस लाख सत्तावन हजार आठ सौ पचास ) तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए. शीतकाल के दौरान चारों धामों में भारी बर्फबारी होती है। इसलिए चारों धाम छह महीने शीतकाल में बंद रहते हैं। हालांकि, कपाट की बंद करने को लेकर विधि-विधान और मान्यताएं भी हैं। मान्यता है कि बदरी केदार में छह महीने इंसान और छह महीने देवता पूजा करते हैं। इसलिए छह माह कपाट बंद रहते हैं। बताते चलें कि 18 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही इस साल के लिए चारधाम यात्रा का समापन हो जाएगा।

Anju Kunwar

Learn More →

You May Have Missed!

0 Minutes60 हजार मोबाइल एप में मिला मैलवेयर, तुरंत चेक करें अपना फोन, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
टेक्नोलॉजी
60 हजार मोबाइल एप में मिला मैलवेयर, तुरंत चेक करें अपना फोन, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
0 Minutesभारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे:न्यूजीलैंड को छठा झटका...शमी ने लिया तीसरा विकेट, स्कोर 60/6
उत्तराखंड कुमाऊं गढ़वाल टेक्नोलॉजी ताज़ा खबर देश/दुनिया मनोरंजन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल लोककला/साहित्य विविध व्यापार स्पोर्ट्स हेल्थ
IND W vs BAN W: T20 WC से पहले Richa Ghosh’s के बल्ले से मची खलबली, भारत ने बांग्लादेश को 52 रन से हराया
0 Minutes27 जनवरी से बदलेगा शेयर बाजार का नियम, जानें इसका आम निवेशकों पर क्या असर पड़ेगा?
उत्तराखंड कुमाऊं गढ़वाल टेक्नोलॉजी ताज़ा खबर देश/दुनिया मनोरंजन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल लोककला/साहित्य विविध व्यापार स्पोर्ट्स हेल्थ
Budget Session 2023 Live: विपक्ष द्वारा अडानी समूह विवाद पर चर्चा की मांग के बाद सांसदों को नोटिस दिया गया था।
0 Minutesफारूक अब्दुल्ला ने की राहुल गांधी की शंकराचार्य से तुलना
उत्तराखंड कुमाऊं गढ़वाल टेक्नोलॉजी ताज़ा खबर देश/दुनिया मनोरंजन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल लोककला/साहित्य विविध व्यापार स्पोर्ट्स हेल्थ
राहुल गांधी संसद के एक माननीय सदस्य हैं; उन्हें पप्पू मत कहो, अधीर रंजन को अमित शाह की नसीहत है.