मुख्यमंत्री धामी ने एसडीजी एचीवर पुरस्कार के लिए 17 व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया

देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सुभाष रोड पर स्थित एक प्रमुख होटल में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान 17 व्यक्तियों और संस्थाओं को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया। इसमें 12 प्रतिष्ठित संस्थाओं और 5 व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए मान्यता दी गई।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर उत्तराखंड के सत्त विकास लक्ष्यों को 2030 तक प्राप्त करने की उम्मीद जताई और बताया कि प्रत्येक वर्ष एसडीजी एचीवर ट्रॉफीज़ की प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने जोर दिया कि विकास को पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लिए 17 सितंबर से 23 सितंबर तक हर साल एसडीजी सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न जनपदों और पंचायतों में विविध कार्यक्रम होंगे।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी प्रयास करेंगे। वे ने प्रशंसा की कि कई संस्थाएं और व्यक्तियाँ सामाजिक, आर्थिक और पारिस्थितिकी विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं।

ये सभी राज्य के विकास के ब्राण्ड एम्बेसेडर हैं। उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिये हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना है। इकोलॉजी और इकोनोमी में संतुलन बनाकर विकास जरूरी है। राज्य में सतत विकास लक्ष्य में बेहतर कार्य हो रहे हैं। एसडीजी इंडेक्स में उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए और प्रयासों की भी उन्होंने जरूरत बताई। मुख्यमंत्री ने सम्मानित होने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि इससे अन्य लोग और संस्थाएं भी प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि समाज और देश के लिये काम करने वाले व्यक्तियों से मिलकर वे स्वयं प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि सतत विकास वह विकास है जो भविष्य की पीढ़ियों की अपनी जरूरतों को पूरा करने की क्षमता से समझौता किए बिना वर्तमान की जरूरतों को पूरा करता है।

उत्तराखंड सरकार भी सतत विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। राज्य सरकार प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए मंत्र ज्सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासज् को मूल में रखकर लक्ष्य प्राप्ति के पथ पर अग्रसर है। राज्य सरकार प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। एस०डी०जी० १ के तहत शून्य गरीबी के लिए गढ़वाल हिल्स कॉपरेटिव लि., पौड़ी एवं  जगमोहन सिंह राणा, एस०डी०जी० २ शून्य भुखमरी के तहत डॉ सुरभि जायसवाल एवं श्रीमती खस्ती कोरंगा, एस०डी०जी० ३ उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली के तहत आरोही फाउंडेशन, एस०डी०जी० ४ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के तहत भागीरथी फाउंडेशन, एस०डी०जी० ५ लैंगिक समानता के तहत रचनात्मक महिला मंच एवं डिवइनप्रो, एस०डी०जी० ६ साफ पानी एवं स्वच्छता के तहत नौला फाउंडेशन, एस०डी०जी० ८ आर्थिक वृद्धि के तहत उत्तरांचल युवा एवं ग्रामीण विकास केन्द्र चमोली, एस०डी०जी० ९ उद्योग और नवाचार के तहत पिथौरागढ़ की देवकी देवी, एस०डी०जी० १२ उपभोग और उत्पादन के तहत ग्राम पंचायत रायगी, एस०डी०जी० १३ जलवायु परिवर्तन के तहत एग्रीनेट फूड्स एण्ड बेव्रेज प्रा.लि एवं जगदीश सिंह नेगी शिप्रा कल्याण समिति, नैनीताल, एस०डी०जी० १५ भूमि पर जीवन के तहत चंदन सिंह नयाल एवं एस०डी०जी० १६ शांति और न्याय के तहत दर्पण समिति एवं कार्ड संस्था को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव एवं ज्यूरी के अध्यक्ष एन रविशंकर, सचिव  आर.मीनाक्षी सुंदरम, यूएनडीपी की प्रतिनिधि इसाबेल त्सचान, सीपीपीजीजी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मनोज कुमार पंत उपस्थित थे।

 

Anju Kunwar

Learn More →

You May Have Missed!

0 Minutes60 हजार मोबाइल एप में मिला मैलवेयर, तुरंत चेक करें अपना फोन, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
टेक्नोलॉजी
60 हजार मोबाइल एप में मिला मैलवेयर, तुरंत चेक करें अपना फोन, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
0 Minutesभारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे:न्यूजीलैंड को छठा झटका...शमी ने लिया तीसरा विकेट, स्कोर 60/6
उत्तराखंड कुमाऊं गढ़वाल टेक्नोलॉजी ताज़ा खबर देश/दुनिया मनोरंजन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल लोककला/साहित्य विविध व्यापार स्पोर्ट्स हेल्थ
IND W vs BAN W: T20 WC से पहले Richa Ghosh’s के बल्ले से मची खलबली, भारत ने बांग्लादेश को 52 रन से हराया
0 Minutes27 जनवरी से बदलेगा शेयर बाजार का नियम, जानें इसका आम निवेशकों पर क्या असर पड़ेगा?
उत्तराखंड कुमाऊं गढ़वाल टेक्नोलॉजी ताज़ा खबर देश/दुनिया मनोरंजन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल लोककला/साहित्य विविध व्यापार स्पोर्ट्स हेल्थ
Budget Session 2023 Live: विपक्ष द्वारा अडानी समूह विवाद पर चर्चा की मांग के बाद सांसदों को नोटिस दिया गया था।
0 Minutesफारूक अब्दुल्ला ने की राहुल गांधी की शंकराचार्य से तुलना
उत्तराखंड कुमाऊं गढ़वाल टेक्नोलॉजी ताज़ा खबर देश/दुनिया मनोरंजन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल लोककला/साहित्य विविध व्यापार स्पोर्ट्स हेल्थ
राहुल गांधी संसद के एक माननीय सदस्य हैं; उन्हें पप्पू मत कहो, अधीर रंजन को अमित शाह की नसीहत है.