राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोशनाबाद विशिष्ट हरिद्वार के परिसर में कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा के कर कमलों द्वारा कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में क्रियान्वित की जा रही

saurabh bahuguna

राजकीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान, हरिद्वार, ने हाल ही में कौशल विकास और सेवायोजन मंत्री अमित वर्मा के मार्गदर्शन में उच्चतम प्रौद्योगिकी परियोजना के तहत प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में सहयोग में विश्व प्रसिद्ध कंपनी फैक्टरी सॉल्यूशन्स के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है। इस अवसर पर संगठन के सचिव अर्विंद त्रिपाठी और फैक्टरी सॉल्यूशन्स के प्रमुख अजय मेहरा ने साझा किया, जबकि कई अन्य प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे।

सीओई में बीएमसी, रोबोटिक आर्म आदि उन्नत श्रेणी की मशीन स्थापित की गई है तथा प्रारंभ किए गए 20 प्रशिक्षार्थियों के प्रथम बैच हेतु प्रोडक्शन ऑटोमेशन तकनीक आदि में प्रशिक्षण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। स्थापित किये जा रहे सीओई पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई प्रशिक्षितों के लिये वर्तमान में उद्योगों के मांग के अनुरूप उद्योग रेडी (Industry Ready ) होने के लिये फिनिशिंग स्कूल के रूप में कार्य करेंगे। इस योजना के अंतर्गत आईटीआई, पॉलिटेक्निक अथवा इंजीनियरिंग कॉलेजेस के इच्छुक प्रशिक्षार्थियों को इस नवीनतम एवं विशिष्ट प्रकृति के तकनीकी मॉड्यूल्स मशीनिष्ट ऑटोमेशन, सीएनसी प्रोग्रामिंग आदि में 2 से 4 माह के प्रशिक्षण पश्चात् उन्हें उद्योगों के लिए तैयार किया जाएगा। सीआई में प्रशिक्षण के पश्चात् उद्योगों में नियोजित किये जाने वाले प्रशिक्षार्थियों को सामान्य रूप से देय भुगतान मानदेय में लगभग डेढ़ से दोगुना अधिक पारिश्रमिक प्राप्त हो सकेगा तथा तकनीकी प्रशिक्षण के कारण उनके करियर में ग्रोथ की संभावनाएं भी अधिक होगी।

इस अवसर पर यूकेडब्ल्यूडीपी परियोजना के अंतर्गत काशीपुर में स्नाईडर इलेक्ट्रिक के साथ स्थापित किए गए इलेक्ट्रिकल सेक्टर के सीईओ में प्रथम बैच का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थियों में से 15 प्रशिक्षार्थियों को बेंगलुरु तथा दिल्ली में विभिन्न फर्मों द्वारा दिए गए नियोजन से सम्बन्धित नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए। यह उल्लेखनीय है कि इन 15 प्रशिक्षार्थियों को लगभग 18000 से 22000 तक का पारिश्रमिक प्रदान किया जा रहा है, जो की एक आईटीआई उतीर्ण छात्र के नियोजन के सामान्य पारिश्रमिक से लगभग दोगुना है। इन प्रशिक्षार्थियों द्वारा इलेक्ट्रिल से सम्बन्धित बिल्डिंग ऑटोमेशन तथा इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन के विशिष्ट मॉडयूल में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा कौशल विकास विभाग सहित तकनीकी शिक्षा व अन्य ऐसे युवाओं जो कि अपस्किलिंग के माध्यम से अपने नियोजन व मासिक मानदेय की स्थिति में सुधार करना चाहते हैं, का आह्वाहन किया गया कि इन स्थापित किया जा रहे को सीओई में विशेष व उन्नत प्रकार के विभिन्न मॉड्यूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर इसका लाभ उठाएं तथा अपनी ग्रोथ की संभावनाओं को मूर्त रूप दें। उल्लेखनीय है कि सीओई के माध्यम से इस क्षेत्र में कार्य कर रही फर्मों को तुरंत विशिष्ट रूप से प्रशिक्षित कार्मिक भी उपलब्ध हो सकेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा युवाओं के साथ-साथ मैसर्स फिलिप्स एडुकेशन कम्पनी के अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि आने वाले समय में सीओई के माध्यम से कौशल संवर्धन प्राप्त कर सकेंगे तथा रोजगार प्राप्त करेंगे।

सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन द्वारा इस अवसर पर इस प्रकार की पार्टनरशिप के द्वारा प्रस्तावित अन्य प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया गया, जिसमें सहसपुर का विस्तृत प्रस्ताव भी सम्मिलित है।

Anju Kunwar

Learn More →

You May Have Missed!

0 Minutes60 हजार मोबाइल एप में मिला मैलवेयर, तुरंत चेक करें अपना फोन, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
टेक्नोलॉजी
60 हजार मोबाइल एप में मिला मैलवेयर, तुरंत चेक करें अपना फोन, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
0 Minutesभारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे:न्यूजीलैंड को छठा झटका...शमी ने लिया तीसरा विकेट, स्कोर 60/6
उत्तराखंड कुमाऊं गढ़वाल टेक्नोलॉजी ताज़ा खबर देश/दुनिया मनोरंजन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल लोककला/साहित्य विविध व्यापार स्पोर्ट्स हेल्थ
IND W vs BAN W: T20 WC से पहले Richa Ghosh’s के बल्ले से मची खलबली, भारत ने बांग्लादेश को 52 रन से हराया
0 Minutes27 जनवरी से बदलेगा शेयर बाजार का नियम, जानें इसका आम निवेशकों पर क्या असर पड़ेगा?
उत्तराखंड कुमाऊं गढ़वाल टेक्नोलॉजी ताज़ा खबर देश/दुनिया मनोरंजन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल लोककला/साहित्य विविध व्यापार स्पोर्ट्स हेल्थ
Budget Session 2023 Live: विपक्ष द्वारा अडानी समूह विवाद पर चर्चा की मांग के बाद सांसदों को नोटिस दिया गया था।
0 Minutesफारूक अब्दुल्ला ने की राहुल गांधी की शंकराचार्य से तुलना
उत्तराखंड कुमाऊं गढ़वाल टेक्नोलॉजी ताज़ा खबर देश/दुनिया मनोरंजन राजनीति राज्य लाइफ स्टाइल लोककला/साहित्य विविध व्यापार स्पोर्ट्स हेल्थ
राहुल गांधी संसद के एक माननीय सदस्य हैं; उन्हें पप्पू मत कहो, अधीर रंजन को अमित शाह की नसीहत है.