ऋषिकेश
हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोईवाला के पास टोल प्लाजा पर एक कार चालक की दबंगई देखने को मिली है। कार चालक ने टोल प्लाजा पर तैनात एक कर्मचारी को कार से रौंद कर जान से मारने का प्रयास किया है।
फिलहाल टोल कर्मचारी के पैरों में गंभीर चोट और फैक्चर होने की जानकारी मिली है। टोल कर्मचारी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले में टोल अधिकारियों की ओर से डोईवाला कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। बता दे कि कार चालक की दबंगई और कर्मचारी के ऊपर कार चढ़ाने की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कार चालक ने रॉन्ग साइड की VIP लाइन से निकलने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद टोल कर्मचारी ने रॉन्ग साइड से कार चालक को जाने से रोका। बस यही बात कार चालक को बुरी लग गई और उसने अपनी दबंगई दिखाते हुए टोल कर्मचारी को रौंद कर उसकी जान लेने का प्रयास किया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।