कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं संग भाजपा की ली सदस्यता

ऋषिकेश । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के निवासी पूर्व राज्यमंत्री ने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है । इस दौरान उनके समर्थकों में खुशी की लहर है । बुधवार को पूर्व राज्यमंत्री राव शाहिद अहमद ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । राव शाहिद ने कहा की आज मोदी है तो हर काम मुमकिन है।

कहा कि आज विश्व में पीएम मोदी का डंका बज रहा है। हमारे पास नीति, नियत और नेतृत्व है, जबकि कांग्रेस व अन्य पार्टी दिशाहीन है। बताया कि कांग्रेस पार्टी से जुड़े कार्यकताओं को उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा था। कहा कि भाजपा की साफ नीति से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है । मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा , मुकेश कुमार , अर्जुन कुमार , जावेद अली , राव मुस्तकीम , राव तौसीफ , राव अय्यूब , विनय परिहार , राव गुलफाम , अमित तोमर , सौरभ चौहान , मोंटी सिंह , राव शादाब , आकाश चौहान , अमन मालिक , सहित अन्य मौजूद रहे

Team Tunwala.com

Learn More →