आईएसबीटी देहरादून में चला परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान, 106 वाहन चालान, 20 सीज़

देहरादून, 18 मई/ देहरादून के आईएसबीटी और आसपास के क्षेत्रों में लगातार मिल रही अव्यवस्थित यातायात, अवैध पार्किंग और ट्रैफिक जाम की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग ने 16 और 17 मई को सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर संचालित किया गया, जिसमें सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक और शाम 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान कुल 106 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 20 वाहनों को सीज़ किया गया। विशेष रूप से आईएसबीटी और उसके आसपास के क्षेत्रों में 55 चालान और 13 वाहन सीज़ किए गए, जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे या अवैध रूप से पार्किंग किए हुए थे।

इस अभियान में 6 बसों का चालान, जबकि 2 बड़ी बसों को बंद किया गया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो बसों पर भी कार्रवाई हुई, जो क्षेत्र में ट्रैफिक जाम का कारण बन रही थीं।

सघन कार्रवाई में एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पंत, प्रज्ञा पंत और महिपाल पपनोई शामिल रहे। एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं कि आईएसबीटी क्षेत्र में “नो पार्किंग” और “नो स्टॉपिंग” साइनबोर्ड लगाए जाएं, ताकि यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके।

आरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने कहा कि, “यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और आम जनता को राहत देने के लिए ऐसे चेकिंग अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।”

यह कार्रवाई न केवल अव्यवस्था पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी प्रयास है।

Team Tunwala.com

Learn More →