देहरादून में आज सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

देहरादून में लगातार हो रही तेज बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन की ओर से मंगलवार सुबह जारी आदेश के अनुसार, आज (2 सितंबर 2025) जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी व सहायता प्राप्त स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा देहरादून सहित राज्य के कई जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश के रेड अलर्ट जारी करने के बाद लिया गया है।

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें और मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखें।

Team Tunwala.com

Learn More →