ऋषिकेश। पशुलोक बैराज से आगे चीला शक्ति नहर के पास छोटे हाथी और बाइक की भिड़ंत, बाईक सवार एक युवक चीला शक्ति नहर मे गिरा,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल, उपचार के लिए AIIMS भेजा गया। वंही नहर मे डूबे युवक की तलाश मे SDRF और पुलिस मौके पर, सर्च आपरेशन शुरू।