थराली आपदा: सीएम धामी ने ₹5-5 लाख की तत्काल सहायता देने के दिए निर्देश

प्रभावितों के पुनर्वास पर विशेष जोर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार देर रात आपदा परिचालन केंद्र, देहरादून में चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों के प्रभावितों को ₹5 लाख की सहायता राशि तथा मृतकों के परिजनों को भी ₹5 लाख का मुआवजा तत्काल जारी किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि थराली में जो लोग बेघर हुए हैं, उनके लिए तात्कालिक आवास एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही पुनर्वास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री समय पर और एक साथ उपलब्ध कराने तथा उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

स्याना चट्टी से पानी की निकासी जल्द हो

सीएम धामी ने स्याना चट्टी क्षेत्र से पानी की निकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द करने को कहा। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़क नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र बहाल किया जाए।

जिलाधिकारी और राहत दल की सराहना

मुख्यमंत्री ने आपदा के दौरान जिलाधिकारी चमोली की तत्परता, प्रभावितों को राहत पहुंचाने और बेहतरीन प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भी इसी प्रकार प्रभावी समन्वय के साथ राहत एवं बचाव कार्य किए जाने चाहिए। सीएम धामी ने थराली आपदा के दौरान एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई की भी प्रशंसा की।

आपदा पैटर्न पर अध्ययन समिति

मुख्यमंत्री ने हाल ही में धराली, सैजी (पौड़ी) और धराली क्षेत्र में आई आपदाओं की पैटर्न का अध्ययन करने हेतु विभिन्न प्रतिष्ठित एजेंसियों के विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों की एक समिति गठित कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

ऑरेंज अलर्ट को लेकर सतर्कता

सीएम धामी ने राज्य में अगले दो दिनों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन सामग्री और उपकरण संवेदनशील स्थानों पर पहले से उपलब्ध कराए जाएं।

बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगौली सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे, जबकि चमोली और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। 

Team Tunwala.com

Learn More →