उत्तराखंड-(बिग न्यूज) कुमाऊं में यहां नीचे दुकान, ऊपर मकान, नक्शा देख प्राधिकरण की कार्यवाही

हल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार बिना नक्शे के बनाए जा रहे भावनाओं के ऊपर कारवाई की जा रही है और बड़े मामले शहर में इस तरह के आ रहे हैं कि आवासीय नक्शा पास कर कर कमर्शियल निर्माण किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला फिर से प्राधिकरण की टीम ने पकड़ा है प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्री विशाल मनचंदा निवासी हरिनगर द्वारा मानचित्र स्वीकृति के अतिरिक्त एक तल अतिरिक्त बनाये जाने के कारण व्यवसायिक निर्माण को सील बंद कर दिया गया है दीप चंद्र उपाध्याय द्वारा अवासीय मानचित्र स्वीकृत करा कर 5 दुकानों के निर्माण किये जाने के कारण चालान किये जाने के उपरांत शमन न कराये के कारण सील बंद किया गया।

Anju Kunwar

Learn More →

Must Read