बागेश्वर: भाजपा ग्रामीण मंडल बागेश्वर कार्यालय में मंडल अध्यक्ष नंदन सिंह रावत की अध्यक्षता में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की जीत पर खुशी जताते हुवे मिष्ठान वितरण किया गया इस दौरान बीजेपी ग्रामीण मंडल के चुनाव प्रभारी कुंदन परिहार ने कहा कि ग्रामीण मंडल बागेश्वर के कुल 39 बूथ है जिन्हें 9शक्तिकेंद्रों में बांटा गया था जिसमे से 9के 9 शक्ति केंद्रों में भाजपा ने परचम लहराया जिसमे से 39 में से 31बूथों और बीजेपी विजय रही इस जीत में निर्णायक ग्रामीण मंडल बागेश्वर रहा ग्रामीण मंडल बागेश्वर में कुल 11797 मत पड़े जिसका 53%बीजेपी के पक्ष में रहा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष खड़क सिंह ,मंडल प्रभारी रवि करायत,जिला महामंत्री संजय परिहार,प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा डा ०राजेंद्र परिहार,दयाल कांडपाल,गिरीश परिहार,खड़क दफोटी,महेश परिहार,लक्ष्मण बिष्ट,राजकुमार सिंह मेहता समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।