सीएम धामी से आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट 

देहरादून। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तराखंड में स्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और खेल व प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सभी खेलों के साथ स्केटिंग को भी प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार स्केटिंग से जुड़ी गतिविधियों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

Team Tunwala.com

Learn More →