दिव्यांगता नहीं रोक सकती उड़ान: दक्षता पुरस्कार समारोह में सुबोध उनियाल का संबोधन।

आज समाज कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार वितरण समारोह में मंत्री सुबोध उनियाल ने सहभागिता की और दिव्यांग कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा—

“हमारे साथी अपने कर्म, प्रतिबद्धता और अदम्य जज़्बे से यह साबित करते हैं कि दिव्यांगता किसी व्यक्ति की क्षमताओं को कभी सीमित नहीं करती। यदि संकल्प प्रबल हो, हौसला अडिग हो और लक्ष्य पर दृढ़ विश्वास हो, तो इंसान किसी भी चुनौती को पार करते हुए समाज में अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकता है।”

सुबोध उनियाल ने समाज कल्याण विभाग और राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के इस उत्कृष्ट आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा समाज में समावेश, संवेदना और समान अवसरों को बढ़ावा देने का सतत प्रयास अत्यंत सराहनीय है और ऐसे कार्यक्रम दिव्यांगजनों के मनोबल को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में विधायक सविता हरबंस कपूर सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Team Tunwala.com

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *